-: Advertisement :-
Home उत्तराखंड जोशीमठ भू-धंसाव प्रकरण में नेता प्रतिपक्ष आर्य ने सीएम धामी के समक्ष...

जोशीमठ भू-धंसाव प्रकरण में नेता प्रतिपक्ष आर्य ने सीएम धामी के समक्ष रखे बिंदु, परियोजना पर साधा निशाना

देहरादून। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जोशीमठ प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष कुछ बिंदु रखे हैं। जिससे वहां के पीड़ित लोगों को राहत मिल सके। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि उत्तराखण्ड के सीमांत पर बसे ऐतिहासिक-सांस्कृतिक-पर्यटक नगर जोशीमठ के अस्तित्व के लिये और अपने जीवन व भविष्य के प्रति आशंकित लोगों का संघर्ष जारी है।
एनटीपीसी और सरकार का बार-बार कहना है कि परियोजना की सुरंग जोशीमठ से दूर है। हमारा सवाल है कि बाईपास सुरंग कहां है ? उसकी स्थिति जोशीमठ के नीचे ही है और वह विस्फोटों के जरिये ही बनी है। लोगों को आशंका है कि उसमें कुछ दिन पहले तक लगातार विस्फोट किये जा रहे थे जो जोशीमठ में आज हो रहे भू धंसाव का मुख्य कारण हैं। शेष कारणों ने इस प्रक्रिया को तीव्र करने में योगदान किया है।
अब जब जोशीमठ के अधिकांश घरों में दरारें आ चुकी हैं और कुछ भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी जनता की ही तरह, बड़ी आपदा की आशंका व्यक्त की है, तब अपना जीवन, सम्पत्ति व भविष्य की सुरक्षा की चिंता ने जनता को पुनः सड़कों पर ला दिया है।
यदि सरकार व प्रशासन समय रहते जनता की सुन लेते और कार्यवाही करते तो यह नौबत नहीं आती।
हमारे द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखे गए प्रमुख बिंदु:-
1. जोशीमठ नगर को बचाने हेतु जोशीमठ त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाये।
2. एनटीपीसी की परियोजना पर पूर्ण रोक की प्रक्रिया प्रारंभ हो।
3. हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पूर्णतया बन्द हो।
4. एनटीपीसी को पूर्व में हुए 2010 के समझौते को लागू करने को कहा जाय, जिससे घर-मकानों का बीमा करने की बात प्रमुख है।
5. जोशीमठ के समयबद्ध विस्थापन, पुनर्वास एवं स्थायीकरण के लिये,जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति को शामिल करते हुए एक अधिकार प्राप्त उच्च स्तरीय कमेटी का गठन हो।
6. जोशीमठ में पीड़ितों की तत्काल आवास भोजन व अन्य सहायता हेतु एक समन्वय समिति बने जिसमें स्थानीय प्रतिनिधियों को शामिल किया जाय ।लोगों के घर मकानों का आंकलन करते हुए मुआवजा व उनके स्थाई पुनर्वास की प्रक्रिया तुरन्त प्रारंभ की जाए।

राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में विशाल ह्रदय से, मानवीय दृष्टिकोण से पीड़ित जनता के हित मे सबको साथ लेकर चलते हुए कार्य करे। हमारा मानना है कि सिर्फ प्रशासनिक मशीनरी के भरोसे, इस बड़ी आपदा से नहीं निपटा जा सकता। पूर्व की आपदाओं का भी यही सबक है। मुख्य विपक्षी दल के नाते हम कंधे से कंधा मिलाकर चलने और सहयोग करने का प्रस्ताव पुनः दोहराते हैं। इस नगर के व इसके निवासियों के भविष्य के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read

बड़ी खबर उधमसिंहनगर- बाजपुर में NIA की टीम ने मारा छापा, खालिस्तान समर्थको को मदद पहुंचाने वाले लोगों के घर एनआईए की टीम के...

ब्रेकिंग   उधमसिंहनगर- बाजपुर में NIA की टीम ने मारा छापा, खालिस्तान समर्थको को मदद पहुंचाने वाले लोगों के घर एनआईए की टीम के द्वारा की...

आईआईएम काशीपुर FIED ने 10 कृषि केंद्रित स्टार्ट-अप को 1.6 करोड़ की फंडिंग प्रदान की

*आईआईएम काशीपुर FIED ने 10 कृषि केंद्रित स्टार्ट-अप को 1.6 करोड़ की फंडिंग प्रदान की*     *‘एग्री-कंसोर्टियम’ के गठन पर उच्च शिक्षण संस्थानों में बनी सैद्धांतिक...

अन्नप्राशन एवं गोदभराई रस्म कर महालक्ष्मी किट बाटी

अन्नप्राशन एवं गोदभराई रस्म कर महालक्ष्मी किट बाटी   बाजपुर=दोराहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम हरलालपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण महा कार्यक्रम के उपलक्ष में...

हेल्प टू अदर्स सोसायटी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करना उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव की बात : चुघ

रूद्रपुर । पावन नगरी अयोध्या में हेल्प टू अदर्स सोसायटी को 19 वां राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी...
Related News

बड़ी खबर उधमसिंहनगर- बाजपुर में NIA की टीम ने मारा छापा, खालिस्तान समर्थको को मदद पहुंचाने वाले लोगों के घर एनआईए की टीम के...

ब्रेकिंग   उधमसिंहनगर- बाजपुर में NIA की टीम ने मारा छापा, खालिस्तान समर्थको को मदद पहुंचाने वाले लोगों के घर एनआईए की टीम के द्वारा की...

आईआईएम काशीपुर FIED ने 10 कृषि केंद्रित स्टार्ट-अप को 1.6 करोड़ की फंडिंग प्रदान की

*आईआईएम काशीपुर FIED ने 10 कृषि केंद्रित स्टार्ट-अप को 1.6 करोड़ की फंडिंग प्रदान की*     *‘एग्री-कंसोर्टियम’ के गठन पर उच्च शिक्षण संस्थानों में बनी सैद्धांतिक...

अन्नप्राशन एवं गोदभराई रस्म कर महालक्ष्मी किट बाटी

अन्नप्राशन एवं गोदभराई रस्म कर महालक्ष्मी किट बाटी   बाजपुर=दोराहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम हरलालपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण महा कार्यक्रम के उपलक्ष में...

हेल्प टू अदर्स सोसायटी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करना उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव की बात : चुघ

रूद्रपुर । पावन नगरी अयोध्या में हेल्प टू अदर्स सोसायटी को 19 वां राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी...

निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्रो को मेयर रामपाल सिंह एवं नगर आयुक्त ने वितरित किए रेनकोट और जैकेट 

निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्रो को मेयर रामपाल सिंह एवं नगर आयुक्त ने वितरित किए रेनकोट और जैकेट   रूद्रपुर। नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्रें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!