Homeउत्तराखंडबस पलटने से हुई श्रमिक की मौत मामले में पुलिस ने बस...

बस पलटने से हुई श्रमिक की मौत मामले में पुलिस ने बस के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया

Spread the love

बस पलटने से हुई श्रमिक की मौत मामले में पुलिस ने बस के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया

 

 

काशीपुर। बस पलटने से हुई श्रमिक की मौत मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर उक्त बस के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शंकर पुत्र सुकई निवासी वार्ड नं.-3, चांदपुर, सैनिक कालोनी काशीपुर ने बताया कि बीती 22 जुलाई को उसका पुत्र सनी देव बस संख्या यूके-04-पीए 0137 से अपनी ड्यूटी करने रामनगर रोड स्थित फैक्ट्री जा रहा था। बस में अन्य 35-40 श्रमिक भी डयूटी करने फैक्ट्री जा रहे थे। गांव धनौरी लक्ष्मीपुर लच्छी के पास, श्मशान घाट के पास बस चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पलट दिया जिसमें बैठे सभी श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। उसके पुत्र सनी देव को गंभीर हालत में उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा शेष गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को उपचार हेतु अलग अलग अस्पतालों में भेजा गया जहां से कुछ श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है तथा कुछ का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। घटना के बाद बस का चालक बस को मौके पर ही छोड़कर भाग गया जिसे सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस चौकी प्रतापपुर भेज दिया गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त बस के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!