ब्लॉक प्रमुख काशीपुर अर्जुन कश्यप की गरिमापूर्ण उपस्थिति में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खबरे शेयर करे -

ब्लॉक प्रमुख काशीपुर अर्जुन कश्यप की गरिमापूर्ण उपस्थिति में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

 

काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत देश-भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है। देश के गांव-गांव, कोने-कोने से, 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुचेंगी। यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी। 7500 कलश में आई मिट्टी और पौधों को मिलाकर National War Memorial के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत का’ भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि मैंने पिछले साल लाल किले से अगले 25 वर्षों के अमृतकाल के लिए ‘पंच प्राण’ की बात की थी. ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम इन ‘पंच प्राणों’ को पूरा करने की शपथ भी लेंगे। पीएम ने कहा था कि आप सभी, देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को yuva.gov.in पर जरूर upload करें। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को ब्लॉक प्रमुख काशीपुर अर्जुन कश्यप की गरिमापूर्ण उपस्थिति में ग्राम पंचायत पैगा, शिवलालपुर, गुलड़िया, फिरोजपुर, लक्ष्मीपुर लच्छी में शिलाफलकम, पंचप्राण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन एवं ध्वजारोहण व राष्ट्रगान आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *