एसडीएम जसपुर के नेतृत्व में राजस्व एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी कर 12 सैंपल भरे
जसपुर। होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने गोदाम और खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापे मारकर बारह सैंपल भरे। साथ ही पांच घरेलू सिलेंडर जब्त किए।
गुरुवार को एसडीएम सीमा विश्वकर्मा खाद्य सुरक्षा अफसर और राजस्व कर्मियों के साथ गांधी पार्क पहुंची। टीम ने सुशील कुमार की दुकान एवं गोदाम पर छापामार दो सरसों तेल, राजमा, बेसन, मलका दाल, मक्का के सैंपल भरे। दुकानदार से लाइसेंस दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया। इस बीच व्यापार मंडल के अध्यक्ष, तरूण गहलोत, महफमज मंसूरी, नासिर अली ने एसडीएम से छापेमारी की वजह पूछी। एसडीएम ने इसे रूटीन चेकिंग बताया। इसके बाद ठाकुर मंदिर पर प्रदीप कुमार की मिठाई की दुकान से टीम ने मावे के दो सैंपल लिए। गुलाबी रंग की मिठाई रखने के बारे में जानकारी मांगी तो डरे दुकानदार ने अपनी मिठाई फेंक दी। एसडीएम ने दुकान से पांच घरेलू सिलेंडर जब्त किए। इस बीच अन्य मिठाई विक्रेता दुकान बंद कर भाग गए। एसडीएम ने मेन बाजार में दुकान से पॉलिथीन पकड़ी और पालिका कर्मियों को बुलाकर चालान कटवाये। बताया शनिवार को दोबारा छापामार अभियान चलाया जायेगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सितारगंज अपर्णा शाह, खटीमा आशा आर्य, जसपुर पवन कुमार, कुलदीप कुमार, धीरेंद्र कुमार आदि रहे।