Homeउत्तराखंडडिटॉल द्वारा एनजीओ के माध्यम से देशभर के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के...

डिटॉल द्वारा एनजीओ के माध्यम से देशभर के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए कराये गए प्रतियोगिता में देशभर के 2 करोड़ बच्चो ने प्रतिभाग किया

Spread the love

किच्छा डिटॉल द्वारा एनजीओ के माध्यम से देशभर के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए कराये गए प्रतियोगिता में देशभर के 2 करोड़ बच्चो ने प्रतिभाग किया! जिसमे उत्तराखंड का एकमात्र प्रतिभावान छात्र किच्छा के ग्राम पटेरी निवासी भगवान दास का बेटा अनिल चुना गया जो प्राथमिक विद्यालय पटेरी में कक्षा 5 का छात्र है! पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने ग्राम पटेरी पहुंचकर प्रतिभावान छात्र अनिल व उसके माता-पिता जी को सम्मान्नित किया ! पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रतिभावान छात्र अनिल को बधाई दी और कहा कि एक तरफ लोगो कि धारणा बनती जा रही कि सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढाई नहीं होती अपने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढाई करने वाला छात्र अनिल ने यह साबित किया कि पढ़ाई करने वाला छात्र प्राथमिक विद्यालय में ही पढ़ाई करके अपने मुकाम को हासिल कर सकता है! पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की पुष्कर सिंह धामी सरकार सरकारी विद्यालयों के उच्चीरण एवं आधुनिकीकरण करने का कार्य कर रही है जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है जिससे प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगिताओं में अवसर मिल रहा है! कहा कि मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करने वाले भगवान दास के इकलौते पुत्र अनिल ने जिस प्रतियोगिता में अपना स्थान हासिल किया है इसके विजेताओं को आगामी 2 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता अमिताभ बच्चन सम्मानित करेंगे! पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अनिल के पिता भगवान दास को हर संभव मदद को आश्वस्त किया! इस दौरान पूर्व प्रधान मोतीराम गंगवार, सुरेंदर चौधरी, शुशील गंगवार, रामकली देवी, नरेंदर गंगवार, अनुज, आकाश, चन्दन जायसवाल, विकास, विनय गिरी, श्रीपाल, सोनी, साहब सिंह, ओमवती, ओमप्रकाश गंगवार समेत समस्त ग्रामीण उपस्थित थे !


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!