मृत्यु के बाद भी उजाला कर गई कालड़ा की आंखें :चुघ

खबरे शेयर करे -

मृत्यु के बाद भी उजाला कर गई कालड़ा की आंखें :चुघ

किच्छा -क्षेत्र के नामी किसान रहे राजेंद्र कालडा का आज आकस्मिक निधन हो गया ।उनकी इच्छा के मुताबिक आज उनके परिजनों ने उनकी मृत्युपरांत उनका नेत्रदान कराया। राजेंद्र कालडा के निधन का समाचार पाते ही तमाम लोग आजाद नगर वार्ड नंबर 2 स्थित उनके निवास स्थान पहुंचे और गहरा शोक जताया। कालडा की मृत्यु के पश्चात अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आई सेंटर सी आर मित्तल की टीम वहां पहुंची और स्वर्गीय कालड़ा के नेत्रों का प्रत्यारोपण किया। उनके पुत्र अमित कालडा ने बताया कि उनके पिताजी ने जीवन भर किसानी की और समाज के सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते थे ।नेत्रदान के बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया ।उनकी चिता को मुखाग्नि उनके पुत्र अमित और भतीजे हिमांशु और राहुल ने दी। पूर्ण रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीआर मित्तल आई सेंटर के मनीष रावत ,एसके मिश्र, समेत उनके दामाद भारत भूषण चुघ पंकज ग्रोवर गौरव तागरा, विशाल गुंबर प्रिंस भाटिया सुरेश ढींगरा ,अनिल शर्मा, सुरेंद्र खुराना,प्रदीप पुजारा, मोहन खुगगर, लक्ष्मण खुगगर, अशोक हुड़िया, विजय अरोरा विजय पुजारा राजू खुराना अनुज पाठक भूपेंद्र सिंह संजीव अरोरा सुनील कालरा आशीष छाबड़ा समेत तमाम लोग मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -