मानसून में पंचायत चुनाव कराने के फैसले को नेता प्रतिपक्ष आर्य ने गलत ठहराया 

खबरे शेयर करे -

मानसून में पंचायत चुनाव कराने के फैसले को नेता प्रतिपक्ष आर्य ने गलत ठहराया

 

कहा बरसात के मौसम में पहाड़ों का हाल खराब , लोगो की जान खतरे में

 

देहरादून उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मानसून मौसम में पंचायत चुनाव कराने के फैसले को गलत ठहराते हुए राज्य वासियों के लिए चुनाव खतरनाक बताया है उन्होंने कहा की मानसून मौसम में पहाड़ी जनपदों में सफर करना मौत को दावत देना है

नेता प्रतिपक्ष आर्य ने उत्तराखण्ड सरकार पर आरोप लगाया कि , सरकार का त्रिस्तरीय चुनावों को सात महीने तक टालने के बाद अब मानसून में करने का निर्णय प्रदेश की जनता की जान जोखिम में डालने जैसा है

 

आर्य ने कहा कि इस वक्त उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नदियां, और नाले उफान पर है और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन और बादल फटने की खबरे आ रही है जिससे सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई संपर्क मार्ग मलबा और पत्थर गिरने से बाधित हो गए हैं, वही पुल तक नदी-नाले में समा गए हैं उन्होंने कहा की बरसात के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं और कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है श्री आर्य ने कहा इन हालातो में पंचायत चुनावों कराने के मामले में सरकार का निर्णय अपरिपक्व साबित हो रहा है।

 

उन्होंने कहा पहले चरण की बरसात में ही प्रदेश के हर इलाके का जन जीवन अस्त – व्यस्त हो गया है किसी भी इलाके में सड़क मार्ग सुरक्षित नहीं हैं और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कुछ लोगों ने आपदा के कहर में जान भी गंवाई है

उन्होंने कहा इस समय उत्तराखण्ड में मानसून चरम पर होता है ऐसे में चुनाव के चलते आम लोगों के हमेशा अपनी जान का खतरा बना रहेगा

 

आर्य ने कहा कि, पंचायतों का कार्यकाल पिछले साल सितम्बर माह के अंत में हो गया था

उत्तराखण्ड में सितम्बर से लेकर जून के सात महीने चुनाव करवाने के लिए सबसे अनुकूल होते हैं , आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी की इन सुरक्षित महीनों में चुनाव न करवा कर सरकार ने त्रिस्तरीय चुनावों के लिए हर तरह से असुरक्षित बरसात के महीने को ही चुना

 

उन्होंने कहा कांग्रेस पिछले साल अक्टूबर के महीने से समय पर पंचायत चुनावों को करवाने की मांग कर रही थी लेकिन सरकार की मंशा हर हाल में पंचायत चुनाव टालना था

सरकार ने इसी नियत से एक बार 6 महीनों के लिए पंचायतों में प्रशासक बैठाए फिर कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार मई के महीने में अध्यादेश के द्वारा पंचायतों में प्रशासकों का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाना चाहती थी

इस नियम विरोधी अध्यादेश को राजभवन ने संवैधानिक और विधाई बाध्यताओं के कारण पास नहीं किया

इसलिए सरकार मजबूरी में उफनती बरसात में चुनाव करवाने को मजबूर है।

 

आर्य ने कहा कि , लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा में चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने और मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है। सरकार जवाब दे कि भारी बरसात में जब सारे सड़क मार्ग टूटे होंगे तो प्रत्याशी जिनमें पचास प्रतिशत महिलाएं हैं वे कैसे नामांकन करने आएंगी और कैसे आपदा के समय प्रचार करेंगी ?

 

आर्य ने कहा उत्तराखंड के नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए

चुनाव प्रक्रिया में हजारों प्रत्याशी , उनके समर्थक और कर्मचारी घरों से बाहर निकलते हैं क्या सरकार उनकी सुरक्षा की गारंटी लेती है।

 

आर्य ने आशंका व्यक्त की कि , सरकार और भाजपा बरसात का लाभ लेकर चुनावों को अपने पक्ष में कर सकती है उसके लिए सरकार हरिद्वार के पंचायत चुनावों की तरह धन बल, बाहुबल , दुर्दांत अधिकारियों और सरकारी मशीनरी का भी प्रयोग कर सकती है।


खबरे शेयर करे -