



बी ह्यूमन फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में कई लोगों ने किया रक्तदान
सामाजिक संस्थाओं ने टीम के लोगो की तारीफ की
रुद्रपुर बी ह्युमन फाउंडेशन द्वारा वीर शहीदों के सम्मान में लक्ष्मी नारायण मंदिर में 11 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
शिविर का शुभारम्भ शहर के समाजसेवियों ने सयुक्त रूप से किया किया गया अपने 12 वर्षो के कार्यकाल में बी ह्यूमन फाउंडेशन संस्था द्वारा राजकीय विद्यालयों में पढने वाले गरीब परिवार के बच्चो की शिक्षा से लेकर करोना काल में संस्था द्वारा किये गए मानव सेवा कार्यो के लिए सदस्यों को प्रशंसा की गई साथ ही आगे भी समाज कल्याण के कार्य करते रहने के लिए टीम को प्रेरित किया गया
इस रक्त दान शिविर का आयोजन शहीदी दिवस पर वीर शहीदों के सम्मान में रखा गया था जिसमे 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
रुद्रपुर ब्लड सेन्टर टीम ने बताया की वर्तमान में थेलिशिमिया के मरीज बढने के कारण ब्लड सेन्टर में लगातार ब्लड की कमी बनी हुई है जिसकें चलते ऐसे संस्थाओं का मानव सेवा के लिए आगे आना अति आवश्यक है
शिविर में निशुल्क नेत्र जांच सुविधाए भी डाक्टरो द्वारा दी गई |
शिविर में मुख्य अतिथि भारत भूषण चुघ व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व कोषाध्यक्ष संदीप राव, समाजसेवी संजय ठुकराल, सोनू अनेजा ,मुख्य बाजार पार्षद चिराग कालरा, समाजसेवी हरविंदर चुग द्वारा संस्था को 11 वें रक्त दान शिविर के लिए शुभकामनाये दी गई |
संस्था के अध्यक्ष गौरव तागरा, सचिव सचिन तनेजा, कोषाध्यक्ष रविंदर शर्मा और पूरी टीम द्वारा सभी रक्तदाताओ का आभार प्रकट किया गया शिविर में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा और बद्री केदार सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा भी रक्तदान किया गया शिविर में सदस्य हेमंत चिलाना ,सोनू कपूर ,सनी अदलखा ,प्रशान्त शाही, अमित चिलाना ,सोनू पाहुजा, अनमोल विर्क ,राज चौधरी ,अमन अरोरा ,शिवम् तागरा ,जगदीश बिष्ट ,हर्षित अदलखा आदि सदस्य भी रक्तदाताओ में सम्मलित रहे |