पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू

खबरे शेयर करे -

*पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू*

 

 

काशीपुर। रिश्तेदारी में जाने को कहकर कार ले गये व्यक्ति ने कार को अन्य के पास गिरवी रख दिया। मामले की शिकायत करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मोइनुद्दीन पुत्र वाजिद अली ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ला अल्लीखां निवासी काशिफ पुत्र ममनून पिछले साल अक्टूबर माह में कार सं.एचआर51बीआर-1759 जो उसकी पत्नी के नाम दर्ज है, यह कहकर ले गया कि उसे रिश्तेदारी में जाना है। तीन दिन बाद भी काशिफ कार वापस नहीं लाया। इस बाबत कहने पर वह टाल मटोल करने लगा। जानकारी करने पर पता लगा कि कार काशिफ ने नैनीताल के गेबुआ दोलिया निवासी हरभजन सिंह उर्फ हैरी पुत्र अमर सिंह के पास गिरवी रख दी है। जब उसने काशिफ से बात की तो वह कहने लगा कि कार तुम्हे वापस नही मिलेगी और न ही उसका कोई रूपया मिलेगा। कोई कानूनी कार्यवाही की तो जान से मार दूंगा। कार वापसी हेतु हरभजन सिंह से फोन पर बात की गई तो उसने भी जान से मारने की धमकी दी। कहा कि काशिफ द्वारा बीती 9 अप्रैल को सरबरखेड़ा.निवासी मुख्तियार पुत्रा बुंदूखान को भी गुमराह कर उसकी कार संख्या यूपी14ईटी-5991 इसी तरह ले गया है तथा अभी तक नहीं लौटाई है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *