खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जी बी पंत पेंटर कॉलेज द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है…एसके शर्मा
काशीपुर। पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कालेज के प्रबंधक एसके शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कालेज की प्रबंध समिति भंग कर दी गई है और खाते सीज कर दिए गए हैं और वह स्वयं प्रशासक में नियुक्त हो चुके हैं, यह पूरी तरह से ग़लत है। महानिदेशक द्वारा उच्चस्तरीय जाँच समिति के गठन के उपरांत श्री नेगी की समिति एवं संस्तुति निरस्त हो चुकी है। साथ ही उनके द्वारा यह भी प्रचार आज किया जा रहा है कि उन्होंने समिति के खाते सीज करा दिए हैं, जो कि पूर्णतः ग़लत है। उन्होंने एक पत्र निलंबित प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के द्वारा आज बैंकों में भिजवाया और खाते सीज करने के लिए कहा । उल्लेखनीय है कि बैंक कर्मचारियों ने उनकी बात को नकारते हुए प्रबंध समिति के किसी भी प्रस्ताव या पत्र के बिना कोई भी कार्यवाही से इनकार कर दिया।