Homeउत्तराखंडपढ़िये ...बाजपुर में जुआ खेलते रुद्रपुर समेत कई क्षेत्रों के रईसजादे गिरफ्तार

पढ़िये …बाजपुर में जुआ खेलते रुद्रपुर समेत कई क्षेत्रों के रईसजादे गिरफ्तार

Spread the love

पढ़िये …बाजपुर में जुआ खेलते रुद्रपुर समेत कई क्षेत्रों के रईसजादे गिरफ्तार

एसएसपी मंजूनाथ के निर्देश पर हुई कार्यवाही

कोतवाली बाजपुर क्षेत्र से अवैध कैसिनो का किया भंडाफोड़

रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर पुलिस ने बाजपुर क्षेत्र में घर की आड़ में अवैध रूप से संचालित कैसिनो में जुआ खेलते 12 लोगों को किया गिरफ्तार है जिनके पास से करीब छः लाख रुपए की नकदी और 12 हज़ार रुपए के कैसिनो क्वाइन बरामद किये गए है पकड़े गए लोगो मे रुद्रपुर समेत आस पास क्षेत्रों के रईसजादे है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ द्वारा अपराधो की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये गये अभियान के तहत एस.ओ.जी काशीपुर व थाना बाजपुर एसपी काशीपुर के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में एस.ओ.जी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाली फार्म दोराहा निवासी गुरमुख सिंह के घर में अवैध रुप से कैसिनो संचालित किया जा रहा है जिसमें बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, स्वार, जनपद रामपुर आदि क्षेत्रो से जुआ और कैसिनो खेलने आते है और लाखों रुपए की बाजी लगाते है पुलिस के अनुसार कई लोग गुरमुख सिंह के घर पर आयें थे और जुआ व कैसिनो खेल रहें थे जिस पर एस.ओ.जी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के नेत्तृव में गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्न सिंह के घर पर दबिश दी गयी वहा पर गुरमुख सिंह सहित कुल 12 व्यक्ति कैसिनो और जुए में हार जीत की बाजी लगाते हुये पकड़े गये जिनसे हार जीत की बाजी लगाते हुयें फड़ में डाली हुयी नकदी कुल 5,93,670/- रुपए व कुल 12,000/- कैसिनो क्वाइन व ताश की गड्डिया बरामद की गई जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. चरन सदवानी पुत्र जेठामल निवासी मकान न0 38, किंगस्टन कालौनी, भूरारानी वार्ड न0- 1, थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-51 वर्ष,

2. इमरान खान पुत्र करीम खान निवासी चकस्वार वार्ड न0-03, थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र-34 वर्ष,

3. अली हसन उर्फ सेठ पुत्र इब्ने हसन निवासी- मौ० रसूलपुर, थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश उम्र- 45 वर्ष,

4-फैज खान पुत्र नवाव खान निवासी मिलक दुन्दी, थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश उम्र-24 वर्ष,

5-अंकुर कुमार अग्रवाल पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी गांधी नगर, वार्ड न0-04 थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-51 वर्ष,

6- दलीप कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी मकान नम्बर 40/1, खुशी इन्कलेब, भूरारानी वार्ड न0-31, थाना रूद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र-40 वर्ष,

7- इकरार हुसैन पुत्र अबरार हुसैन निवासी धीमरखेड़ा, मस्जिद के पास, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर उम्र-31 वर्ष,

8- हरप्रीत सिंह उर्फ सेठी पुत्र कृपाल सिंह निवासी केशोवाला फार्म, थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर 38 वर्ष,

9- मनीष कक्कड़ पुत्र श्री किशन लाल निवासी आवास विकास, नियर शिव मंदिर, वार्ड न0-06, थाना टांजिट कैम्प, जिला उधम सिंह नगर, स्थाई ग्राम नरपत नगर, थाना रुद्रपुर, 30 सिं० नगर, उम्र-37 वर्ष,

10-फिरासत अली पुत्र बाबू साह निवासी मुकुन्दपुर, थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-40 वर्ष,

11-संजय कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी-फाजलपुर महरौला, भारत गैस एजेन्सी वाली गली, नियर झा कालेज के सामने, धाना रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-58 वर्ष,

12-गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्खन सिंह निवासी ताली फार्म दोराहा, थाना बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र-38 वर्ष

बरामदगी का विवरण –
01👉एक प्लास्टिक के डिब्बे में बरामद शुदा नकदी कुल 5,93,670/- रुपए,

02👉एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में जुए में प्रयुक्त कसीनो क्वाइन कुल 12,000/-

03👉एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में फड़ से बरामदा 52 ताश के खुले पते व ताश की 04 अदद गडडी, एक अदद नोट बुक व बाल पैन।


Spread the love
Must Read
Related News