Homeउत्तराखंडश्री नीलकंठ धाम में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, भण्डारे...

श्री नीलकंठ धाम में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, भण्डारे का किया गया आयोजन

Spread the love

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। श्री नीलकंठ धाम शैलजा कॉलोनी गंगापुर रोड पर श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कन्या पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया और गायकों द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान करके बाबा को रिझाया गया। भजन गायक रॉकी ने मेरी जिंदगी सवर जाए अगर तुम मिलने आजाओ तमन्ना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ, भजन गायक पवन खनिजों ने बम भोले बम भोले बम, मेरा बाबा दौड़ा आएगा, भजन विनीत अरोरा ने दुनिया में देव बालाजी, सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु राम आए है।
भजन गायक सुमित वार्ष्णेय ने मेनू लाड लडाया चिंतापूर्णी ने मेरा मान बढ़ाया चिंतापूर्णी ने, भजन गायक वंशिका ने जय काली कल्याणी आदि भजन गाकर समा बांध दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने सभी भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा देश भगवान हनुमान जी का जन्म उत्सव पूरे धूमधाम से मना रहा है अयोध्या में भी जल्दी भव्य श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक ने मंदिर निर्माण के लिए लेंटर डलवाने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम के मेयर रामपाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए मंदिर के निर्माण कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सभी भक्तों का स्वागत करते हुए उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। उसके पश्चात सभी भक्तों ने छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण कर केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया और सर्व शक्तियों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में चिड़िया खेड़ा धाम की महंत पान श्री पाठक पीपली जंगल धाम के महंत ओम भारती श्री तुलसी धाम मलसा के महंत राजेंद्र शर्मा और अन्य संतो ने भी सबको आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में बनवासी आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री लालचंद, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, पवन अग्रवाल, राजकुमार फुटेला, डॉक्टर प्रदीप फुटेला, जसविंदर खरबंदा, गुरमीत सिंह, राजकुमार खनिजो, संजय जुनेजा, हिमांशु शुक्ला, धीरेंद्र मिश्रा, मोहन तिवारी, अजय तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सोनू अनेजा, विवेक दीप सिंह, विनय बत्रा, पूर्व मेयर सुरेश कोली, श्रीकांत राठौर, अक्षय अरोड़ा, विपिन जल्होत्रा, केपी राठी, महेश बब्बर, राजेश जग्गा, ओमप्रकाश अरोड़ा, पार्षद भुवन गुप्ता, पार्षद निमित्त शर्मा, पार्षद रजनी रावत, शालिनी बोरा, सरिता सिंह, सचिन मुंजाल, सुशील गावा, सचिन कुमार, आकाश कुमार, धर्मेंद्र गंगवार, संजय दास, मनोज छाबड़ा, संजय ठुकराल, सचिन छाबड़ा, मुकेश भटनागर, विकी, उत्तम दत्ता, रामपुरा गुप्ता अधिकारी, शम्मी गुप्ता, नत्थूलाल गुप्ता, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, गगन वाधवा, कमल अरोरा, समस्त दरवारी, सचिन खुराना, जगदीश बठला, पवन खनिजो, बब्बू, हरजीत राठी, देव शर्मा, ललित नारंग, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, विनीत, रोहित मदान, सुब्रत अधिकारी, मुकेश भटनागर, चंदन सक्सैना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!