Homeउत्तराखंडश्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन, पत्रकारों की...

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन, पत्रकारों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

Spread the love

रुद्रपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सम्मेलन भव्य आयोजन शहर स्थित एक होटल में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में दो वरिष्ठ पत्रकारों को स्वर्गीय दानिश खान पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार फणींद्र नाथ गुप्ता और गिरीश चंद्र तिवारी नैनीताल शामिल थे।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सम्मेलन के आयोजन में पूरे प्रदेश से कई वरिष्ठ पत्रकार, रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह, बीजेपी नेता सुरेश कोली, रुद्रपुर शहर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी, जिला सचिव कंचन वर्मा, जिलाध्यक्ष राजीव चावला, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार और बीजेपी नेता अनिल चौहान, संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार फुटेला और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कई पत्रकार सम्मिलित हुए हैं। साथ ही इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शास्त्री ने पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित चर्चा भी की गई। इस मौके पर पत्रकारों में राजकुमार शर्मा, रजत शर्मा, विकास राय, गोतम सरकार, अजय कुमार, अर्जुन कुमार, केवल पाठक, सचिन राणा, नाहिद खान, हरविंद्र चावला, साक्षी सक्सेना, अल्तमस मलिक, सुनील चौहान, विष्णु सरकार, संजीव गाईन, रमेश चंद्र आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भास्कर पोखरियाल और राजीव चावला ने किया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!