छात्र संघ ने एक ज्ञापन प्राचार्य के द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा

खबरे शेयर करे -

छात्र संघ ने एक ज्ञापन प्राचार्य के द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा

काशीपुर। छात्र संघ ने एक ज्ञापन प्राचार्य के द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक को भेज कर समर्थ पोर्टल पुनः खोले जाने की मांग की है। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल छात्र संघ के पदाधिकारी एवं छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि समर्थ पोर्टल पर स्नातक प्रवेश के अंतिम तिथि 20 जुलाई थी, इस दिनांक को बहुत से विद्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित रह गए थे, जिसमें लगभग 300 विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके पंजीकरण हैं और उनका प्रवेश नहीं हुआ है, और लगभग 200 विद्यार्थी ऐसे हैं जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है और वह प्रवेश लेना चाहते हैं, और लगभग 500 विद्यार्थी ऐसे हैं जिनका प्रवेश हो चुका है लेकिन विद्यालय स्तर से प्रवेश वेरीफाई नहीं हो पाया है, जिसके कारण विद्यार्थी अपना शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि इन सभी विद्यार्थियों की भावनाओं एवं भविष्य को ध्यान में रखते हुए समर्थ पोर्टल पर स्नातक के प्रवेश के लिए पुनः पोर्टल खोला जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में आकाश कुमार, अमानत पाल, पंकज कुमार, विवेक जाटव, अंकित, गुलशन जाटव, जाने आलम समेत दर्जनों छात्र थे।


खबरे शेयर करे -