मोबाइल फोन लूट कर भाग रहे दो लुटेरों को दबोच कर पुलिस के हवाले किया

खबरे शेयर करे -

*मोबाइल फोन लूट कर भाग रहे दो लुटेरों को दबोच कर पुलिस के हवाले किया*

 

 

काशीपुर। मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे दो लुटेरों को दबोचकर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। यहां मुरादाबाद रोड स्थित आदर्श नगर में किराये के मकान मे रहने वाले उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर अन्तर्गत थाना नजीबाबाद के ग्राम इस्सेपुर निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र भगवंत सिंह के मुताबिक बुधवार रात्रि करीब सवा नौ बजे वह महुआखेड़ा स्थित फैक्ट्री जा रहा था कि रास्ते में फोन आने पर सूद हाॅस्पिटल वाली गली के निकट खड़ा होकर बात कर रहा था कि अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक आये और उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गए। कुछ दूर लुटेरों की बाइक फिसल गई और वहां मौजूद लोगों की मदद से दोनों को दबोच लिया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया। पूछताछ में लुटेरों ने खुद की पहचान पवन पुत्र भोला निवासी गैस गोदाम जसपुरखुर्द शादाब पुत्र शाकिर निवासी रुद्राक्ष गार्डन जसपुर खुर्द के रूप में करायी। नरेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 392 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई गणेश भट्ट, एसआई जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल मनोज व दीवान चंद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *