छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित न होने से खफा अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने से खफा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। परिषद के विभाग सह संयोजक करन भारद्वाज ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं जिसको लेकर अभाविप पूरे प्रदेश भर में चुनाव बहाल की मांग कर रही है। महाविद्यालय में अनेकों प्रकार की समस्या उत्पन्न होने से महाविद्यालय प्रतिनिधित्व न होने पर समस्या का निवारण ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा है, इसलिए छात्र संघ चुनाव होना बहुत महत्वपूर्ण है। कुलपति का पुतला फूंकने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री को प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया और चेतावनी दी गई कि दो दिन के भीतर तिथि घोषित न होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा। इस दौरान जिला संगठन मंत्री केशव बिजलवान, अंशु पाल, मानस सिंघल, कोमल मंडल, साक्षी पांडे, आकांक्षा कश्यप, प्राची सारस्वत, आयुष बिश्नोई, अमन पाल, अमरजीत सिंह, निशांत दीक्षित, अनमोल गुप्ता, नीरज ठाकुर, शिवम चौधरी आदि थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *