Homeउत्तराखंडकाशीपुर शहर में हेलीपैड निर्माण को मिली मंजूरी : हरभजन सिंह चीमा

काशीपुर शहर में हेलीपैड निर्माण को मिली मंजूरी : हरभजन सिंह चीमा

Spread the love

काशीपुर शहर में हेलीपैड निर्माण को मिली मंजूरी…हरभजन सिंह चीमा

 

 

काशीपुर। शहर में शीघ्र ही हैलीपेड निर्माण को सरकारी मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने देते हुए बताया कि चुनाव जीतने के बाद उनके द्वारा काशीपुर में स्थाई हैलीपैड बनाए जाने की माँग को सरकार के समक्ष समय समय पर उठाया गया था जिसके परिणाम स्वरूप मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि काशीपुर वासियों के लिए यह बड़ी खुशी की बात है। श्री चीमा ने बताया कि काशीपुर में हैलीपैड की सुविधा होने पर इसके कई लाभ जनता को मिलेंगे। जब कोई आपदा जैसी स्थिति बनती है, या किसी भी व्यक्ति के गम्भीर रूप से बीमार होने की दशा में आपातकालीन समय में दिल्ली या बड़े शहरों के अस्पतालों में उसे भर्ती कराने की आवश्यकता होती है तो ऐसे समय में हैली सेवा का लाभ बिना समय गवाये लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त हैली सेवा शुरू होने से क्षेत्रवासियों को चार धाम यात्रा करने का सुअवसर प्राप्त होगा सकेगा। इन सभी अवसरों के लिए अभी तक हैलीपैड के लैन्डिंग स्थल का चयन करने में काफी समय लग जाता था लेकिन अब स्थाई हैलीपैड बनने से इस सेवा का लाभ काशीपुर वासियों को तुरन्त मिल सकेगा। श्री चीमा ने बताया कि हैलीपैड के निर्माण हेतु स्थल के चयन की शुरूआत गतिमान है और शीघ्र ही स्थल का चयन कर इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!