Homeउत्तराखंडपुलिस ने फायर करने के आरोपी को उसके साथी सहित किया गिरफ्तार

पुलिस ने फायर करने के आरोपी को उसके साथी सहित किया गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस ने फायर करने के आरोपी को उसके साथी सहित किया गिरफ्तार

 

 

काशीपुर। दुकान पर चाय पीने गये युवक पर फायर रुपयों के लेन-देन कै लेकर विवाद के चलते किया गया था। पुलिस ने फायर करने के आरोपी को उसके साथी समेत गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। शुक्रवार रात नीझड़ा फार्म निवासी हरजीत सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि मूलतः ग्राम रानीनागल ठाकुरद्वारा तथा हाल में ग्राम नंदरामपुर थाना आईटीआई काशीपुर निवासी जसप्रीत उर्फ जस्सी धुम्मन उर्फ हरप्रीत पुत्र सुरेन्द्र सिंह से पिछले कुछ समय से उसका विवाद चल रहा है। दो तीन दिन पूर्व उसने जान से मारने की धमकी दी थी। शुक्रवार सायं करीब 7 बजे मैं सिंह होटल के सामने दुकान पर चाय पीने आया था कि तभी जस्सी धुम्मन अपने एक साथी के साथ बाइक से वहां पहुंचा और गालीगलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने तमंचा से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली कान के पास से निकलती चली गयी। गोली की आवाज सुनकर लोगों को आता देख जस्सी हवा में तमंचा लहराता हुआ अपने साथी के साथ भाग निकला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जस्सी के खिलाफ धारा 307, 504 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। शहर के बीचोंबीच हुई फायरिंग की घटना के खुलासे के लिये गठित की गई पुलिस टीम ने आज चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दढ़ियाल रोड़ स्थित खड़कपुर तिराहा के समीप बाइक सवार दो युवकों को पकड़ लिया सघन पूछताछ में उन्होंने बताया कि हरजीत सिंह से उनका रूपयों को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। विवाद के चलते शुक्रवार सायं हम दोनों ने हरजीत पर फायरिंग की। तलाशी के दौरान जस्सी के पास एक अदद तमंचा 32 बोर मय एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। इसी तंमचें से फायरिंग की गई है। उसे धारा 307, 504 आईपीसी एवं 3/25 शस्त्र अधिनियम में तथा उसके साथी बुद्ध सिंह को धारा 307,504 आईपीसी के तहत गिरफतार किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हुई बाइक भी कब्जे में ले ली है। अभियुक्त जस्सी अन्य थानों में भी अभियोग पंजीकृत होना बता रहा है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, अशोक कांडपाल, धीरेन्द्र सिंह परिहार, देवेन्द्र सिंह सामन्त, कांस्टेबल प्रेम सिंह व गिरीश मठपाल थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!