Homeउत्तराखंडशहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए के आतंक को लेकर विधायक त्रिलोक...

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए के आतंक को लेकर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने वन विभाग के खिलाफ जताई नाराजगी

Spread the love

काशीपुर। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए के आतंक को लेकर भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने वन विभाग पर निशाना साधा है। यहां जारी एक बयान में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के द्वारा उन्हें बताया गया है कि काशीपुर में पिछले लम्बे समय से जगह-जगह तेंदुए घूम रहे हैं। तेदुओं की दहशत से क्षेत्रवासी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। विधायक चीमा ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि तेंदुआ आबादी क्षेत्रों से कई जानवरों को उठाकर ले जा चुका है। पिछले काफी समय से मानपुर रोड, कचनालगाजी एवं द्रोणासागर सहित कई क्षेत्रों में लोगों के द्वारा तेंदुए को देखा गया है। एक बार वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ा भी जा चुका है, लेकिन लोगों के द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि तेंदुआ फिर से दिखाई दिया है जिससे लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। विधायक ने कहा कि कल पुनः ढेला नदी के किनारे दो गायों पर तेंदुए ने हमला किया है। लेकिन बड़े खेद की बात है कि वन विभाग में तेंदुए को पकड़ने का दम नहीं है। काशीपुर की जनता जानना चाहती है कि वन विभाग कौन सी कुंभकर्णीय नीद में सोया हुआ है। क्षेत्र की जनता पर तैदुए का खौफ छाया हुआ है। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी परिजन अकेला स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं। श्री चीमा ने कहा कि वन विभाग नींद से जागे एवं विभिन्न क्षेत्रों में रैस्क्यू टीम भेजकर वहां की जनता से जानकारी लेकर तेंदुए को पकड़ने के लिए शीघ्र कार्यवाही करे। श्री चीमा ने स्थानीय प्रशासन से भी मांग की है कि लोगों की सुरक्षा अहम विषय है और इसके लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जायें।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!