ढाबे पर शराब पिलाने वालो के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

खबरे शेयर करे -

ढाबे पर शराब पिलाने वालो के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

काशीपुर। थाना क्षेत्रांतर्गत ढाबा पर शराब पिलाए जाने की लगातार मिल रही शिकायतों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश तथा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के निर्देशन में चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज जोशी के द्वारा शुक्रवार रात्रि में उपनिरीक्षक कंचन पड़लिया तथा चीता कर्मचारी गणों के गश्त के दौरान पटेल नगर में जोशी रसोई वाली गली दुकान तथा जोशी चिकन कार्नर गली दुकान में बिना लाईसेन्स के अवैध रूप से शराब पिलाते हुए मय शराब पिलाने के उपकरणों के साथ विजय प्रताप सिंह पुत्र रामायण सिंह निवासी सिटी नर्सिग होम सुभाष नगर काशीपुर तथा रवीन्द्र सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी गौरी विहार जसपुर खुर्द काशीपुर कै गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू के पव्वे
प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास बरामद हुए।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह,
उपनिरीक्षक मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन,
उपनिरीक्षक कंचन पड़लिया, कांस्टेबल मनोहर लाल,
दिनेश त्यागी व जोगेन्द्र सिंह थे।


खबरे शेयर करे -