




गालीगलौच करने के आरोप में पुलिस ने सात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में किया केस दर्ज
काशीपुर। युवक को बुरी तरह पीटकर गालीगलौच करने के आरोप में पुलिस ने सात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। गंगे बाबा मंदिर रोड निवासी नाजिम रजा पुत्र हामिद रजा ने पुलिस को तहरीर देकर पुष्पक विहार निवासी दीपक पुत्र मुखराम सिंह, फैजान, जीशान, अमन, अरमान पुत्रगण नईम तथा ढेला बस्ती निवासी अरमान पुत्र नसीम व सुभान पुत्र नाजिम पर अपने पुत्र राकिम को हॉकी, बैल्ट व बल्ले से बुरी तरह मारने-पीटने और गालीगलौच करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323, 504 आईपीसी के अंतर्गत केस दर्ज किया है।



