Homeउत्तराखंडइस बार भव्य स्वरूप में लगेगा चैती मेला

इस बार भव्य स्वरूप में लगेगा चैती मेला

Spread the love

*इस बार भव्य स्वरूप में लगेगा चैती मेला,*

 

काशीपुर। उत्तर भारत में ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक चैती मेला इस वर्ष और भी भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। आगामी 22 मार्च से आरंभ होने वाले चैती मेले में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएंगी, ताकि श्रृद्धालु जनों व दुकानदारों को किसी भी तरह की दिक्कत पेश न आये। उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि वर्षों से लगते आ रहे चैती मेले में इस बार दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से पूरे मेले की मॉनिटरिंग की जाएगी। मेले में वर्दीधारी पुलिस कर्मियों के साथ ही पर्याप्त मात्रा में सादा वर्दी में जवान तैनात किये जाएंगे। साथ ही महिला-पुरुष पीआरडी को भी मुस्तैदी से ड्यूटी पर लगाया जाएगा। मेले में असामाजिक तत्वों और जेबकतरों पर पैनी निगाह रखी जाएगी। उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारी ने कहा कि मेले में दुकान लगाने के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। नियमानुसार दुकानें लगवाई जाएंगी। मेला परिसर के बाहर किसी भी तरह का फड़ व दुकान लगाना वर्जित होगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। प्रयास रहेगा कि मेले में किसी को भी किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। 22 मार्च को शुभारंभ होने के साथ ही मेले में दुकानें लगना शुरू हो जाएंगी। उधर, चैती मेले के मुख्य ठेकेदार (श्री साईं ट्रैक्टर्स, जसपुर के मालिक) अशोक कुमार ने बताया कि दुकानें बनाकर तैयार की जा रही हैं। जल्द ही उचित दरों पर दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा। बताया कि इस बार भी मेले में इस बार भी रौनक बरकरार रहेगी और मां भगवती बालसुन्दरी देवी की कृपा से दिल्ली चाट भंडार, अग्रवाल सॉफ्टी व माहेश्वरी सॉफ्टी आदि के साथ ही विभिन्न तरह की दुकानों पर चहल-पहल नजर आएगी।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!