रुद्रपुर।जेसीस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ने योग प्रदर्शन में एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल; सेक्टर 6 गाजियाबाद, में 19वीं सीबीएसई क्लस्टर द्वारा आयोजित योग चैंपियनशिप 2022 में जेसीज के प्रतिभागियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है । इस चैंपियनशिप में पंजीकृत 88 टीमों के लगभग 600 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । जेसीस पब्लिक स्कूल ने अंडर-19 और अंडर 14 के बालक और बालिका वर्ग में समूह और व्यक्तिगत दोनों ही प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
19 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत बालक वर्ग के सामूहिक प्रदर्शन में स्वर्ण पदक और बालिका वर्ग में रजत पदक तथा 14 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत बालक वर्ग के सामूहिक प्रदर्शन में रजत पदक से प्राप्त किया। । इसी श्रंखला में 19 वर्ष आयु वर्ग में के बालक वर्ग में व्यक्तिगत प्रदर्शन में *प्रियांशु भट्ट* को स्वर्ण पदक और 14 वर्ष आयु वर्ग में व्यक्तिगत प्रदर्शन में *हार्दिक सिंह बिष्ट* ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।
अंडर-19 बालक वर्ग के सामूहिक प्रदर्शन में में प्रियांशु भट्ट, रवि कुमार ,हर्षित पाठक ,पीयूष कुमार ,करण मदान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग दिव्या शर्मा ,कल्पना राना, मनस्वी रायपा और निशिका वर्मा ने सामूहिक प्रदर्शन में रजत पदक प्राप्त किया। अंडर-14 बालक वर्ग में सामूहिक प्रदर्शन में
हार्दिक सिंह बिष्ट,शिवांग सिंह ,रुद्राक्ष द्विवेदी आदित्य सिंह बिष्ट ,अद्विक श्रीवास्तव ने रजत पदक प्राप्त किया।अंडर-14 बालिका वर्ग में
हर्षिता परिहार, रुद्राक्षी जोशी, तनुष्का सौन ,आराध्या बिष्ट एवं मुस्कान राना ने प्रतिभाग किया।
विजयी प्रतिभागी आगामी सीबी एससी क्लस्टर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे ।
विद्यालय प्रबंधन के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर तथा प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों तथा उनके अभिभावकों को देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने प्रतिभागियों तथा उनके प्रशिक्षकों के प्रयास और परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि जेसीज खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण -अभ्यास , तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान करता है। इन प्रशिक्षकों के प्रयास का परिणाम का है कि इससे पूर्व सीबीएसई क्लस्टर की खो-खो प्रतियोगिता में भी बालिकाओं ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। इस दिशा में विद्यालय भविष्य में भी खेलों के महत्व को समझते हुए विद्यार्थियों को उचित अवसर प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयत्नरतहै।