सात लोगों ने जानलेवा हमला कर एक ही परिवार के पांच लोगों को गंभीर रूप से किया घायल
काशीपुर। विवादित जमीन पर निर्माण करने से रोकने पर सात लोगों ने जानलेवा हमला कर एक ही परिवार के पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। आईटीआई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कचनाल गोसाई निवासी अफसर अली पुत्र अकबर अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने मौ. उमर पुत्र अब्दुल मजीद से जमीन क्रय की थी। जब वह जमीन की नींव भरने लगा तो उसने लेकर विवाद खड़ा कर दिया। जमीन पर तहसील काशीपुर में नूर आलम ने आपत्ति लगा रखी है जो नायब तहसीलदार पैगा तहसील काशीपुर के समक्ष विचाराधीन है। नूर आलम पुत्र अब्दुल मजीद ने इसी आराजी का अपनी पत्नी शबनम जहां के नाम दाननामा कर दिया है जो गैर कानूनी है तथा नूर आलम ने अपना पत्नी के नाम का दाननामा यामीन पुत्र अहमद हसन को बेच दिया है। कहा कि बीती 22 मई की रात्रि लगभग 9 बजे कचनाल गुसाई निवासी नूर आलम अपने साथ मौ. उमर, शबनम जहां पत्नी नूर आलम, सौतेले भाई यासीन, अन्जुम पत्नी यासीन, सरफराज, सुहैल पुत्रगण यासीन उस जमीन की नींव भरने लगे। जब उसने कहा कि इस जमीन का अदालत मे केस चल रहा है जिसके हक मे फैसला होगा, वह जमीन मे नींव भरेगा। इस पर उक्त लोगों ने उसे, उसके पिता अकबर अली, मां हाजरा व भाईयुसूफ अली व अशरफ अली पर लाठी डण्डो व फावडे से हमला कर दिया। जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कहा कि सभी का इलाज बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 325 आईपीसी में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।