उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सहयोग से बालक, बालिकाओं को वेटलिफ्टिंग के गुर सिखाए जा रहे
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल विभाग और उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सहयोग से कई दर्जन बालक और बालिकाओं को वेटलिफ्टिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं। साई हॉस्टल और पुलिस के खिलाड़ी भी प्रैक्टिस कर रहे हैं। महासचिव और अंतर्राष्टीय खिलाड़ी राजीव चौधरी प्रदेशभर में भ्रमण कर प्रतिभाओं को चयनित और प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अन्य खेलों की भांति जीवन में वेटलिफ्टिंग का भी बड़ा महत्व है। वेटलिफ्टिंग के गुर इसलिए सिखाए जा रहे हैं ताकि भविष्य में बालक-बालिकाएं इसमें अपना भविष्य संवार सकें। उन्होंने बालक-बालिकाओं से वेटलिफ्टिंग को अपनी च्वाइस बनाने का आहवान किया है।