



काशीपुर के वार्ड नंबर 24 से पार्षद पद हेतु कांग्रेस के अनीस अंसारी ने अपनी दावेदारी पेश की
काशीपुर। वार्ड नंबर 24 से पार्षद पद की दावेदारी करते हुए अनीस अंसारी ने पार्षद पद के लिए प्रदेश कांग्रेस हाईकमान को अपना आवेदन दिया है।
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आगामी निकाय चुनाव में अध्यक्ष, मेयर व पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं से अपने आवेदन व बायोडाटा मांगे हैं। इसी क्रम में काशीपुर से वार्ड नंबर 24 से अनीस अंसारी ने मुशर्रफ़ हुसैन को कांग्रेस नवचेतना भवन में अपना आवेदन दिया। कांग्रेस सदस्य अनीस अंसारी ने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निष्ठावान जमीन से जुड़े कार्यकर्ता पर ही अपना आशीर्वाद देती आई है। आज काशीपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के सिंबल वार्ड नंबर 24 से दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस हाई कमान इस बार पार्षद पद के लिए मुझ पर आशीर्वाद स्वरूप टिकट प्रदान करेगा। बताते चलें कि वर्ष 2018 के निकाय चुनाव में अनीस अंसारी की पत्नी सीमा अंसारी वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के सिंबल पर पार्षद पद का चुनाव भी लड़ चुकी हैं जो कि मात्र चार वोटो से चुनाव हार गई थी अनीस अंसारी वार्ड नंबर 24 से जनता के बीच अच्छे खासे लोकप्रिय चेहरा है तथा वार्ड वासियों की दिली तमन्ना है अनीस अंसारी को एक बार पार्षद बनाकर जनहित के कार्य करने हेतु एक बार मौका दिया जाना चाहिए उधर पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 11 फसियापुरा से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजू छीना ने आवेदन पत्र देकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की वहीं वार्ड नंबर 21 महेशपुरा से मोहम्मद आरिफ द्वारा पार्षद पद के लिए दावेदारी का आवेदन दिया। कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ से ने बताया कि प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे तथा यह आवेदन पत्र 16 में तक लिए जाएंगे। इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ़ हुसैन, अरुण चौहान, मंसूर अली मंसूरी, मोहम्मद आरिफ, हनीफ गुड्डू, सुहेल खान, मोहम्मद शहजाद अंसारी, शाह आलम, सैफ मोहम्मद आदि मौजूद रहे।