HomeदेशBJP: भाजपा ने शुरू किया जनमन सर्वे, सरकारी योजनाओं पर जनता से...

BJP: भाजपा ने शुरू किया जनमन सर्वे, सरकारी योजनाओं पर जनता से मांगा फीडबैक

Spread the love

BJP: भाजपा ने शुरू किया जनमन सर्वे, सरकारी योजनाओं पर जनता से मांगा फीडबैक

नड्डा ने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि इस सर्वे में भाग लेकर नए भारत की तरक्की का हिस्सा बनें। बता दें कि जनमन सर्वे में लोग अपने सांसद के कामकाज के बारे में भी फीडबैक दे सकते हैं।  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता से सरकारी योजनाओं पर फीडबैक मांगा है। जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर साझा किए एक पोस्ट में लोगों से अपील की कि नमो एप पर जनमन सर्वे के जरिए लोग सरकारी योजनाओं पर अपने विचार साझा करें। सोशल मीडिया पोस्ट में जेपी नड्डा ने लिखा कि नमो एप पर जनमन सर्वे एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां जनता अपनी आवाज और देश के विकास पर अपने विचार साझा कर सकती है। नड्डा ने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि इस सर्वे में भाग लेकर नए भारत की तरक्की का हिस्सा बनें। बता दें कि जनमन सर्वे में लोग अपने सांसद के कामकाज के बारे में भी फीडबैक दे सकते हैं।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!